Friday, Mar 29 2024 | Time 13:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ईवीएम विवाद : नीतीश ने कहा, ईवीएम ने मताधिकार को मजबूत किया

ईवीएम विवाद : नीतीश ने कहा, ईवीएम ने मताधिकार को मजबूत किया

पटना, 23 जनवरी (वार्ता) देश में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर जारी ताजा विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ईवीएम से मतदान का समर्थन करते हुए कहा कि इसने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है।

श्री कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ ईवीएम पर मेरा रुख बिल्कुल साफ है। ईवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वोटर वेरिफियेबल ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की व्यवस्था हर बूथ पर होगी तो कोई समस्या नहीं होगी। जो बातें कही जा रही है हम उससे सहमत नहीं है। मेरे हिसाब से ईवीएम ने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था अब ईवीएम के आने के बाद और इसके साथ वीवीपैट का सिस्टम आने से इन सब चीजों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का वितरण एक-एक घर में होना चाहिये और प्रत्येक परिवार से उसका प्राप्ति प्रमाण भी लेना चाहिये ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो। ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा जांच की मांग पर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यह व्यवस्था किनके समय में आई थी।

सतीश सूरज

वार्ता

image