Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
भारत


उच्च शिक्षण संस्थान नये शैक्षणिक लीडर पैदा करे : कोविंद

उच्च शिक्षण संस्थान नये शैक्षणिक लीडर पैदा करे : कोविंद

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों से नयी पीढ़ी के लिए नये शैक्षणिक लीडर पैदा करने का आह्वान किया है।

श्री कोविंद ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपतियों तथा प्रमुखों के सम्मलेन में यह अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नए लीडर बनने से देश में उच्च शिक्षण संस्थानों के डीन, निदेशक और प्रशासकों की एक टीम तैयार होगी। सम्मेलन में कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, वास्तु शिल्प, पेट्रोलियम एवं उड्डयन आदि क्षेत्र से भी जुड़े हुए शिक्षण संस्थानों के प्रमुख भी शामिल थे।

श्री कोविंद ने इन उच्च शिक्षण संस्थानों से शोध एवं अनुसंधान तथा नवाचार एवं उद्यमशीलता को छात्रों में बढ़ाने की अपील की और कहा कि सतत विकास से भारत गरीबी को दूर कर सकता है और यह देश मध्यम आय वर्ग बन सकता है। उन्होंने कहा, “ इन सभी शिक्षण संस्थानों को देश के सामाजिक आर्थिक लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभानी है। जैसे केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को कृषि के क्षेत्र में सार्थक अनुसंधान करने की जरुरत है, उसी तरह अन्य संसाधनों को आईटी, डिजाईन, ऊर्जा और पेट्रोलियम आदि के क्षेत्र में कुछ नया करने की जरुरत है।”

उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को शोध के अलावा नवाचार तथा पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम करना है और एक दूसरे से शिक्षा के क्षेत्र में सीखना है और आपस में साझीदार बनना है।

अरविंद शोभित टंडन

वार्ता

More News
मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

25 Apr 2024 | 10:17 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की और इटली के स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

see more..
द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

25 Apr 2024 | 9:34 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा कि द्रौपदी 'भारत की महानायिका' हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत ही विविधता से भरा है। एक तरफ उनमें दृढ़संकल्प है, अग्नि का तेज है, स्वाभिमान है, तो करुणा भी है।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
image