Friday, Apr 19 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उच्चतम न्यायालय के पेंशन संबंधी आदेश को लागू करे सरकार : स्कूली शिक्षक

कांगडा, 12 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षकों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के 2003 से पहले नियुक्त शिक्षकों की पेंशन के संबंध में आदेश पर अमल की मांग की।
साथ ही सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसीपल के रिक्त पद भरने की भी मांग की।
हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएश्न के प्रवक्ता राजन शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि कई बार याद दिलाने के बावजूद राज्य सरकार उक्त आदेश को लागू नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने निर्णय लागू नहीं किया तो उनकी संस्था एक बार फिर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो जाएगी।
श्री शर्मा ने कहा कि उससे पूर्व हालांकि एसोसएिशन एक बार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगी।
सं महेश
वार्ता
image