Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जैन में मिले 13 कोरोना संक्रमित मरीज

उज्जैन 14 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना के 13 नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढकर 896 हो गयी जबकि इनमें से 794 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि कल प्राप्त 534 सैम्पलो में से 13 पॉजीटिव संक्रमित पाये गयें। इनमें से 11 उज्जैन शहर एवं दो बडनगर के है। जिले में इस बीमारी से मरने वालो की संख्या 71 है। 27 संक्रमित मरीजों का अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। जिले में अभी तक 30 हजार 737 लोगो के सैम्पल लिये जा चुके है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने अब उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू करने के आदेश दिए है। मेडिकल इमरजेंसी ,अत्यावश्यक सेवा ,मीडिया कर्मी व मॉर्निंग वॉक करने वालों पर यह लागू नहीं होगा। नगर निगम क्षेत्र में दुकानों का खोलने का समय प्रातः 9:00 से रात्रि 8:00 बजे तक का निर्धारित कर दिया है। वही धार्मिक नगरी में रामघाट, सिद्धवट, गया कोटा पर होने वालें पिंडदान कर्मकांड पूजन का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
सं नाग
वार्ता
image