Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
खेल


उत्तर कोरिया ने जीता इंटरकांटिनेंटल कप

उत्तर कोरिया ने जीता इंटरकांटिनेंटल कप

अहमदाबाद, 19 जुलाई (वार्ता) उत्तर कोरिया ने दूसरे हाफ के एकमात्र गोल की बदौलत ताजिकिस्तान को शुक्रवार को 1-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद उत्तर कोरिया ने दूसरे हाफ के 71वें मिनट में पाक ह्योन के गोल से बढ़त बनायी और इसे अंत तक बरकरार रखा। पाक ह्योन स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में आये थे और उन्होंने आने के साथ ही गोल कर दिया।

चार देशों के इस टूर्नामेंट में दोनों फाइनलिस्ट निचली रैंक के थे जबकि उत्तर कोरिया 122वीं रैंकिंग के साथ सबसे निचली रैंकिंग की टीम थी। ताजिकिस्तान 120वीं रैंकिंग की टीम थी। उत्तर कोरिया ने ताजिकिस्तान को लीग मैच में 1-0 से हराया था और फाइनल का स्कोर भी यही रहा।

विजेता टीम को 50 हजार डॉलर और उपविजेता टीम को 25 हजार डॉलर मिले।

 

image