Friday, Apr 19 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
भारत


उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे शाह

नयी दिल्ली 18 सितम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को चंडीगढ में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री बैठक की मेजबानी करेंगे और इसके उपाध्यक्ष होंगे।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख, और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार शामिल हैं। बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री, दो मंत्री , केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, मुख्य सचिव और केन्द्र तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व वहां के राज्यपाल करेंगे।
यह बैठक मुख्य रूप से केन्द्र और क्षेत्र के राज्यों तथा राज्यों के बीच के परस्पर विविदित मुद्दों के समाधान के लिए मंच की तरह काम करती है। इन मुद्दों में सीमा से संबंधित विवाद, सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, जल और ऊर्जा से संबंधित ढांचागत क्षेत्र के विषय शामिल होते हैं।
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15 से 22 के तहत 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया था। गृह मंत्री इन सभी परिषदों के अध्यक्ष होते हैं और मेजबान राज्य के मुख्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं। परिषद में हिस्सा लेने के लिए हर राज्य से दो मंत्रियों को नामित किया जाता है।
संजीव
वार्ता
More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
image