Friday, Mar 29 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान

हल्द्वानी/देहरादून 04 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को कहीं-कहीं भारी और अतिवृष्टि होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने शनिवार को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी और कहीं अतिवृष्टि हो सकती है। वहीं टिहरी, रुद्रप्रयाग,
पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के अनुसार आज नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जिलों में क्रमश: 25.0 मिमी और 15.0 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32.8 और 25.0 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 31.6 और 25.8, मुक्तेश्वर में 20.3 और 15.7 तथा नई टिहरी में 26.0 और 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image