Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोरोना के 120 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3537 हुई

नैनीताल/देहरादून, 12 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 120 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3537 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य महकमे की ओर से देर शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 674 मरीज सक्रिय हैं और पूरे राज्य में 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार आज बागेश्वर में दो, चंपावत में छह, देहरादून में 29, हरिद्वार मेें 17, नैनीताल में 13, पौड़ी गढ़वाल में चार, टिहरी गढ़वाल में दो और ऊधमसिंह नगर में 40 नये मामले सामने आये हैं। निजी प्रयोगशालाओं से आये परिणाामों में भी सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालोें से आज कुल 68 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 2786 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 4887 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। यही नहीं प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78.77 प्रतिशत है। जांच के लिये भेजे गये कुल नमूनों में से 4.10 प्रतिशत नमूनों में ही कोरोना की पुष्टि हो रही है।
सं राम
वार्ता
image