Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ा

देहरादून, 14 जून (वार्ता) उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोविड कर्फ्यू की सीमा 22 जून तक बढ़ा दी है। इसके बाद ही राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सोमवार को बताया कि सरकार ने इस सप्ताह 15 से 22 जून तक छूट के दायरे को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि इस बीच चार धाम यात्रा के लिये चमोली जनपद के लोगों को बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग जनपद के लोगों को केदारनाथ और उत्तरकाशी के लोगों को गंगोत्री, यमुनोत्री दर्शन की सशर्त सहित अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी स्थानीय श्रद्वालुओं को कोविड सम्बन्धित आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक होगी।
श्री उनियाल ने बताया कि मंगलवार से सभी राजस्व न्यायालय खुलने शुरू हो जाएंगे। जिनमें प्रतिदिन 20 वादों की ही सुनवाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मिठाई की दुकान सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी। जबकि शादी समारोह और अंत्येष्ठि में अब 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। लेकिन शादी मे आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि कल से राज्य में विक्रम, ऑटो को चलाने की अनुमति दे दी गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी को बाजार खोलने के सम्बंध में अधिकार दिया गया है।
शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के व्यापारियों की मांगों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस दौरान तीन दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है। जिसके तहत 16, 18 और 21 जून को परचून, जनरल मर्जेन्ट की दुकान और शराब समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त 16 और 21 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकानें भी खुले रहेंगी। इन सबके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में 22 जून के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image