Friday, Mar 29 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट में देहरादून अव्वल

देहरादून, 21 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, और ऊधमसिंह नगर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर हैं। इसके विपरीत, रूद्रप्रयाग, चम्पावत तथा टिहरी गढवाल क्रमशः 11वें, 12वें तथा 13वें स्थान पर रहे।
देहरादून, हरिद्वार तथा ऊधमसिंहनगर की अच्छी रैंकिंग का मुख्य कारण वहां की उच्च प्रति व्यक्ति आय रही है। यह सूचकांक मानव विकास में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीवन स्तर के संबंधित सूचकों के आधार पर उत्तराखंड के अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग के मार्गदर्शन में इन्स्टीटयूट फॉर हयूमन डेवलेपमेन्ट द्वारा तैयार की गयी।
राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालचय में राज्य की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट (एचडीआर) कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य की मानव विकास रिपोर्ट जिलाें एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गयी है। कार्यशाला में लैंगिक विकास सूचकांक पर चर्चा करते हुए बताया गया कि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग तथा बागेश्वर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे जबकि ऊधमसिंहनगर, देहरादून तथा हरिद्वार क्रमशः 11वें, 12वें तथा 13वें स्थान पर रहें।
श्री पंत ने कहा कि कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के दृष्टिकोण से तैयार विजन 2030 का विमोचन किया गया जिसमें सतत विकास लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु स्पष्ट विजन दिया गया। साथ ही रिपोर्ट के संबंध में मंत्री ने कहा कि यद्यपि राज्य की यह रिपोर्ट 18 वर्षो के पश्चात तैयार की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि विलम्ब से प्रकाशित होने से इसका फायदा यह रहा है कि रिपोर्ट में मानव विकास के मूलभूत तीनों विषयों के अतरिक्त राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राईवर्स के अनुरूप राज्य की मानव विकास रिपोर्ट तैयार की गई है तथा राज्य के नीति नियोजन हेतु अधिक प्रभावी होगा।
कार्यशाला में सचिव(वित्त) अमित नेगी, सचिव(शिक्षा) भूपेन्द्र कौर ओलख, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह हयाकी अध्यक्ष चतुर्थ राज्य वित्त आयोग एवं पूर्व उप कुलपति कुमांऊ विश्वविद्यालय प्रो. बी.के जोशी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सं, नीरज
वार्ता
More News
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

29 Mar 2024 | 12:32 PM

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) तमिलानाडु में आगामी लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिये प्रमुख राजनीति दलों के सभी प्रमुख उम्मीदवारों कुल 933 नामांकन पत्र दाखिल किये। इन नामांकन पत्रों को चुनाव आयोग ने जांच के बाद स्वीकार कर लिये हैं।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
image