Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड विधि आयोग ने चारधाम यात्रियों सम्बन्धी सुविधाओं पर चर्चा की

देहरादून 16 अक्टूबर(वार्ता) उत्तराखंड राज्य विधि आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश राजेश टंडन (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में बुधवार को चारधाम यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने विषय पर बैठक आयोजित की गई।
विधानसभा परिसर में हुई आज इस बैठक में चारधाम यात्रा को अधिक सुविधायुक्त बनाये जाने के लिए कानून बनाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये श्री टंडन कहा गया कि यात्रियों की आवासीय असुविधा दूर करने के लिए सरकार को शेल्टर होम बनाने चाहिए। यात्रियों के बुकिंग के लिए आॅनलाइन व्यवस्था भी की जाए।
चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने राज्य विधि आयोग को चारधाम विकास परिषद से सम्बन्धित कानून का प्रारूप देकर शीघ्र बैठक बुलाकर विधिक राय प्रस्तुत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चारधाम विकास परिषद की एक समिति बनाई जाएगी। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। यह प्रारूप श्राइन अधिनियम के अनुरूप तैयार किया गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष यमुनोत्री धाम जगमोहन उनियाल, सह सचिव अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद प्रवीण मंमगाई इत्यादि मौजूद थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image