Friday, Apr 19 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
भारत


उत्तराखंड से होगी औद्योगिक भांग की खेती की शुरुआत

नयी दिल्ली 23 सितम्बर (वार्ता) भांग के उत्पादों की उद्याेगाें में बढ़ती मांग को देखते हुये उत्तराखंड में इसकी खेती की शुरुआत हो रही है तथा इंडियन इंडस्ट्रीयल हेम्प एसोसिएशन ने पूरे देश में इसका विस्तार करने की मांग की है।
एसोसियेशन ने कहा कि एेसा करने से किसानों से आय बढ़ेगी तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प काे पूरा करने में मदद मिलेगी। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में इसकी खेती की अनुमति दे दी है जिससे इस पहाड़ी राज्य के किसानों को कम लागत में भारी लाभ होगा ।
एसोसिएशन ने कहा कि उत्तराखंड के किसान कम उपजाऊ , बंजर और बेकार पड़ी जमीन में बहुत कम लागत और परिश्रम से साल में दो बार औद्योगिक भांग की खेती कर सकते हैं । उत्तराखंड सरकार ने पायलट परियोजना के रुप में इसकी मंजूरी दी है । राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में इसकी खेती की शुरुआत की जायेगी ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने दावा किया कि एक एकड़ में भांग की खेती से किसान डेढ से ढाई लाख रुपये तक कमा सकते हैं । इसकी फसल तीन माह में तैयार हो जाती है । भांग के पोधे के रेशे से धागे , पत्तों से कागज , दवा , , बीज से खाद्य उत्पाद , पोषक तत्व ,तेल , जैविक आधारित प्लास्टिक तथा भवन निर्माण सामग्री आदि तैयार किये जाते हैं । इससे जैविक ईधन भी तैयार किया जाता है ।
श्री शर्मा ने बताया कि देश के वस्त्र उद्योग में भांग के रेशे से बने धागे की भारी मांग है और अभी चीन से एक हजार से पांच हजार टन धागे का आयात किया जा रहा है । इसके बीज में उच्च स्तरीय प्रोटीन के अलावा ओमेगा 3, 6 और 9 तत्व भी पाया जाता है । उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फसल है जिसमें कोई बीमारी नहीं लगती है जिसके कारण कीटनाशक की जरुरत नहीं पड़ती है । कनाडा , यूरोप और चीन में व्यापक पैमाने पर इसकी खेती की जा रही है ।
अरुण अर्चना
जारी वार्ता
More News
जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

19 Apr 2024 | 2:57 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

see more..
पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

19 Apr 2024 | 2:44 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों में (अपराह्न 13 बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

19 Apr 2024 | 2:43 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों (अपराह्न 13 बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
image