Friday, Mar 29 2024 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-टंडन विकास दावा दो अंतिम वाराणी

श्री टंडन ने बताया कि आवास एवं भवन निर्माण के 42762.53 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिसमें विशेष कर गरीब, आवासहीन, असहायों को आवास मुहैया कराए गए हैं। वराणसी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों पर 3066.29 लाख रुपये की धनराशि खर्च किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में नगर के ढांचागत के विकास एवं जन सुविधाओं की 11904.00 लाख रुपये के कार्य चल रहे हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में 31868.00 लाख रुपये के कार्य चल रहे हैं जिसमें लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर, पं0 दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, चिकित्सालयों के उच्चीकरण आदि कार्य शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में 1475.28 लाख रुपये के कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें विद्यालयों एवं छात्रावासों के निर्माण कार्य शामिल हैं। पेयजल एवं जल निकासी के 20342.90 लाख रुपये एवं सड़क एवं सेतु निर्माण के 9075.84 लाख रुपये के निर्माण कार्य चल रहे हैं। पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना (फीडर सिपरेशन) की 157.70 करोड़ रुपए की परियोजना निर्माणाधीन है।
श्री टंडन ने बताया कि 186 करोड़ रुपए की लागत से अर्न्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (रुद्राक्ष) निर्माणाधीन है। आवास एवं भवन निर्माण के 6644.97 लाख रुपए के कार्य हो रहे हैं। शहर में सौंदर्यीकरण के कार्यों से वाराणसी में पर्यटन को विशेष बढ़ावा दिये जाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसमें 302855.77 लाख रुपए के कार्य निर्माणाधीन है। वाराणसी में विभिन्न लाभार्थीपरक विकास एवं सामाजिक सहायता योजनाओं पर 60 अरब 91 करोड़ रुपए व्यय किए गए। जिसमें लाखों की संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप मे ऋण की उपलब्धता, उज्जवला में 177166 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना में 01 लाख 36 हजार लोगों को गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये । इलाज कराने वाले 14412 मामलों में भुगतान भी शासन द्वारा किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजना में 01 लाख 27 हजार को बिजली कनेक्शन व एलईडी दिए गए। दस हजार से अधिक को प्रधानमंत्री आवास दिए गए, 32 लाख से अधिक मानव दिवस मनरेगा में सृजित हुए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 221770 किसानों को तथा फसली ऋण मोचन योजना में 11796 किसानों को लाभान्वित के साथ किसानों को विभिन्न अनुदान सहित कुल 96.87 करोड़ की धनराशि से लाभान्वित किया गया । पिछड़ा वर्ग कल्याण में छात्रवृत्ति, शादी अनुदान में 112.28 करोड़ से लाभान्वित किया गया । निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के तहत् वाराणसी जनपद में इस बार रिकार्ड 21432 बच्चों का दाखिला निजी विद्यालयों में कराया गया है । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 221252 एवं शहरी क्षेत्र में 9341 शौचालयों का निर्माण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गोवंश के लिये ग्रामीण क्षेत्र में 17 व शहरी क्षेत्र में 04 पशु आश्रय स्थल/कान्हा उपवन बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 24417 आवास स्वीकृत हुये। समाज कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कुल 1,63,834 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति व शादी अनुदान में 20.00 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों को वितरित की गयी। जिले में रिकार्ड 87412 मी0टन धान एवं गेहॅूं खरीद की गयी, जिसका 151.00 करोड़ रूपये काश्तकारों को भुगतान किया गया। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में 25980 श्रमिकों को 15.74 करोड़ रुपये से लाभान्वित किया गया।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image