Friday, Mar 29 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ दो अंतिम लखनऊ

प्रवक्ता के अनुसार इस योजना के पात्र परिवारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्र के माध्यम से सीधा संवाद किया है और जिलों में मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्रों का वितरण प्रारम्भ हो चुका है । इस योजना के लागू हो जाने से वंचित परिवार इलाज के लिए अस्पतालों में पहुँचने लगे हैं। आंकड़ों के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक लगभग एक लाख 15 हजार 722 लाभार्थियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। लाभार्थी परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सीधे जानकारी दी जा रही है।
उन्हाेंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक 1388 निजी एवं 432 सरकारी कुल 1820 चिकित्सालय योजना से जुड़ चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा योजना के कुशल संचालन, अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए 24ग7 डेडिकेटेड काल सेन्टर (टोल फ्री हेल्प लाइन नं0-1800-1800-4444) की स्थापना की गयी, जिसके माध्यम से लाभार्थियों का नियमित फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है एवं संदिग्ध मामलों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में सम्मिलित परिवारों को पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। सूचीबद्ध सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज संभव है, सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना में कुल 1350 पैकेजेज सम्मिलित हैं, जिनमें कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों का भी इलाज संभव है। लाभार्थी इसकी वेबसाइट पर अपनी पात्रता की जांच कर सकता है तथा नजदीकी जन सेवा केन्द्रों पर मात्र 30 रुपये का भुगतान कर गोल्डेन कार्ड प्रिन्ट करा सकता है। पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड इत्यादि के साथ राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र साथ ले जाना आवश्यक है। चिन्हित परिवारों के सदस्यों की संख्या तथा आय सीमा का कोई बन्धन नहीं है। बालिकाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता है। पुरानी बीमारियों का इलाज भी संभव है।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image