Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी शिलान्यास दो अंतिम बस्ती

श्री योगी द्वारा शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र बभनान से गौर टिनिच बाया वाल्टरगंज भिटिया चौराहा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के 25 किलोमीटर की लागत 4994.51 लाख, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र बस्ती में हर्रैया के तहत मनोरमा नदी पर निर्मित सिन्दुरिया पुल के पास सिन्दुरिया रोड़ पर लिदिहवा नाले पर आरसीसी लघु सेतु पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य की लागत 296.94 लाख रुपये है।
इसके अलावा हर्रैया सिकन्दरपुर मसकिनवा अ0जि0मा0 के किमी0 3,4,5,6,9,10 एवं 14 में विशेष मरम्मत का कार्य कि0मी0 03 व 14 के 2000 मीटर में सीसी व शेष में पीसी का कार्य की लागत 253.43 लाख, हर्रैया एन0एच0 28 से तेनुआ सम्पर्क मार्ग पर रामरतन के घर से अटवा सरहद तक मार्ग की लागत 25.65 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी मार्ग से विशेषरगंज से दावरपारा ग्राम से रसिक मोहन तिवारी के घर होते हुए निदूरी स्कूल तक मार्ग लागत 254.27 लाख, हर्रैया विनोद के घर से शिव मन्दिर मनोरमा तक मार्ग लागत 48.85 लाख, महुघाट पिच रोड़ से शैलेन्द्र सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग लागत 48.94 लाख, महुघाट अमारी एन0एच0 28 से अमारी मार्ग पर लोनियापार से पूरे लखयी बंधा तक पिच रोड़ मार्ग की लागत 70.63 लाख, महुघाट विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग पूरेअजबी से नरायनपुर होते हुए अटवा उपाध्याय गांव तक पिच रोड का निर्माण की लागत 192.61 लाख रुपए की परियोजना शामिल है।
इसके अलावा, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जगदीशपुर से मुडलिया तक सम्पर्क मार्ग की लागत 112.69 लाख, जगदीशपुर से महुघाट बंधा मार्ग की लागत 333.65 लाख, हर्रैया अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेबा कुवर (छोटापुरवा) तक पिच रोड का निर्माण लागत 46.57 लाख, हर्रैया काली बगिया से त्रिलोकपुर बाजार तक मार्ग लागत 58.19 लाख, हर्रैया राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य की लागत 130.52 लाख, हर्रैया शिवाकान्त के घर से शेषनाथ के चक तक सी0सी0 रोड का निर्माण की लागत 47.22 लाख रुपये है।
हर्रैया हियारूपुर बैदोलिया सम्पर्क मार्ग से नटौवा संजय तिवारी के खेल से होते हुए सरसण्डा ए0एन0एम0 सेण्टर तक (लालापुरवा) की लागत 96.92 लाख, हर्रैया टूटीभारी विक्रमजोत मार्ग से कुचन पुरवी से कलन्दरा धुसैनिया उदयपुर होते हुए अमोलीपुर होतु हुए पावड तक नवनिर्माण कार्य लागत 210.92 लाख, हर्रैया पूरेनाथ पैकवलिया मार्ग जो हेमधर गाॅव तक है की लागत 24.07 लाख, हर्रैया श्री राम जानकी अकला बी0डी0 वंधा मार्ग से पूरे आसरे गांव गुण्डाकुंवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरे महा सम्पर्क मार्ग के निर्माण की लागत 125.51 लाख, हर्रैया संसारीपुर गोकुलपुर मार्ग से राम सुतारी पार्वती देवी मेमोरियल इण्टर काॅलेज जोगापुर तक पिच मार्ग निर्माण कार्य लागत 63.36 लाख रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया गया।
साथ ही, बस्ती सदर विधान सभा राष्ट्रीय मार्ग-28 से पाॅलीटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चौराहे तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण काम की लागत 492.55 लाख रुपए, बस्ती सदर के एन0एच0 कम्पाउण्ड में मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के निर्माण का कार्य, लागत 111.2 लाख, हर्रैया चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल राम रेखा का पर्यटन विकास कार्य लागत 90.24 लाख, रुधौली के हटवा बाजार एट बिजलपुर का निर्माण कार्य लागत 138.31 लाख, हर्रैया के विकास खण्ड परसरामपुर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली के विकास खण्ड रूधौली में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली के विकास खण्ड रामनगर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, हर्रैया पशु चिकित्सालय विकास खण्ड परसरामपुर लागत 40.28 लाख, बस्ती सदर ग्राम कोईलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में 100.2 लाख रुपए के वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया गया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

25 Apr 2024 | 7:44 PM

शाहजहांपुर 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आने की दशा में अगले पांच सालों में तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।

see more..
image