Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-लीड योगी बाढ़ समाधान दो अंतिम बलिया

श्री योगी ने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा धन की पूरी व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन को यह अधिकार दे दिया गया है कि वह टी आर.27 का प्रयोग कर धन की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिस तटबंध के टूटने से यह तबाही आयी है उसे बचाने के लिए उनकी सरकार ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन आपदा के आगे यह प्रयास कम पड़ गया।
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को ताजा भोजन, शुद्ध पानी, चिकित्सा सुविधा व पशुओं के चारे की व्यवस्था कराएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन को कहा है कि वह किसी बाढ़ पीड़ित को सड़क किनारे प्लास्टिक के नीचे नहीं रहने दे बल्कि उनके रखने की व्यवस्था सरकारी इमारतों में करे।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं जिला प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और सकलदीप राजभर, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सोमवार को गंगा नदी के कटान के चलते दूबे छपरा रिंग बांध टूट गया था। इसके पहले जिला प्रशासन ने कई गांवों को खाली करा लिया था।
सं त्यागी
वार्ता
image