Friday, Apr 26 2024 | Time 01:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश लॉयन सफारी दो अन्तिम इटावा

उपनिदेशक ने बताया कि फिनसिंग पूरी होते ही शिंबा और सुलतान की ट्रेनिंग साॅफ्ट रिलीजिंग शुरू कर देंगे। लायन सफारी खुलने पर पर्यटकों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइन सफारी को शुरू करने की तैयारियों में सफारी प्रशासन व्यापक तौर पर जुटा हुआ है। शावक से शेर बन चुके शिंबा और सुल्तान इस सफारी के राजा होंगे। दोनों को सफारी के खुले वातावरण में रहने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इटावा सफारी पार्क में सबसे अधिक रोमांच लायन सफारी से जुड़ा है।
श्री राजपूत ने बताया कि 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी लायन सफारी को पहली बार आम लोगों के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए लायन सफारी में पड़ने वाले नाले को काटकर अलग फेंसिंग दीवार बनाई जा रही है। इससे फायदा यह होगा कि 27 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही शेर अब रह सकेंगे। 23 हेक्टेयर क्षेत्रफल को काटकर अलग किया जा रहा है। बरसात के दिनों में कांशीराम पार्क के नाले से होने वाले संक्रमण को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस पर करीब 80 लाख रुपये का खर्च आएगा । यह फेंसिंग दीवार करीब 12 फीट ऊंची बनाई जा रही है। इसकी लंबाई लगभग 800 मीटर होगी।
उन्होंने बताया कि लायन सफारी में आम पर्यटकों को सिंबा व सुल्तान के दीदार सबसे पहले होंगे। यह दोनों शेर साढ़े तीन साल के हो चुके हैं। इन्हें दिन में खुले एरिया में छोड़ा जाएगा और रात में एनीमल हाउस में वापस ले लिया जाएगा। इनके खाने के लिए फिशर वन फारेस्ट में सांभर, खरगोश, नील गाय पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। सफारी प्रशासन ने सिंबा व सुल्तान के भाई बाहुबली को अभी न छोडने का फैसला लिया है। बाहुबली से सिंबा-सुल्तान की पटरी नहीं खा रही है। इसलिए सफारी प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। वहीं एक अन्य दल में रूपा, भरत, सोना होंगे। इनकी उम्र भी करीब सवा साल की हो चुकी है। यह सभी शेरनी जेसिका के बच्चे हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि मौजूदा समय में सैलानी यहां घूमने जरूर आ रहे हैं, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं शेरों का दीदार न होने की कसक रहती है। इससे पार्क प्रशासन भी वाकिफ है। लिहाजा अब सैलानियों को शेरों के दीदार कराने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। दीवाली से पर्यटकों को इस सफारी पार्क में एशियाटिक शेरों को देखने की तमन्ना भी पूरी होने लगेगी।
श्री राजपूत ने बताया कि शेरनी जेसिका के शावक शिंबा और सुल्तान की उम्र करीब चार साल की हो गई। दोनों वयस्क शेर बन चुके हैं। अब दोनों लायन सफारी के करीब 27 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मनमर्जी से घूमने के लिए स्वतंत्र होंगे। इटावा सफारी पार्क में शिंबा और सुल्तान के अलावा अभी तीन साल का बाहुबली, दो दो साल के कान्हा और गौरी, मादा शावक रूपा और सोना, भरत और केसरी मौजूद हैं । इनमें केसरी की मां जेनिफर है, कान्हा और गौरी जूनागढ़ से यहां लाए गए हैं। शिंबा और सुल्तान समेत शेष शावक की मां जेसिका है । जेसिका और जेनिफर शेरनियों के शावक इसी सफारी पार्क में पैदा होकर पल और बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले सीजेडए के नियमों की वजह से अड़चन रही। इसमें सफारी में कम से कम 10 शावकों के होने और मेल फीमेल शेर की निर्धारित संख्या में होना जरूरी था। उच्चाधिकारियों के प्रयास से सीजेडए ने अपने नियमों को शिथिल किया है। लायन सफारी के खुलने का रास्ता साफ हुआ है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image