Friday, Apr 19 2024 | Time 23:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तरकाशी जिले से चार लोगों को सुरक्षित निकाल कर देहरादून लाया गया

उत्तरकाशी जिले से चार लोगों को सुरक्षित निकाल कर देहरादून लाया गया

देहरादून 19 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मध्य वायु सेना चार व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल कर देहरादून लायी है।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर आपदा ग्रस्त क्षेत्र मोरी तहसील के आराकोट पहुंच गए हैं, जबकि एक अन्य हेलिकॉप्टर माकड़ी गांव में परीक्षण कर रहा है। इसके साथ ही ग्राम आराकोट से एक महिला सहित चार लोगों को उपचार के लिए देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। चिकित्सा अधिकारियों ने इन सभी के स्वास्थ्य सामान्य बताया हैं।

सूत्रों ने बताया आपदा ग्रस्त सभी चार क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।

उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे में राज्य के कुमायूं मण्डल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

सं. संतोष

वार्ता

image