Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उद्योगों का अपशिष्ट कान्ह नदी में न मिले-संभागायुक्त

इंदौर, 18 फ़रवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज दो टूक शब्दों में कहा है कि कान्ह नदी में इंदौर के उद्योगों का अपशिष्ट किसी भी दशा में नहीं मिलना चाहिए।
श्री त्रिपाठी ने आज यहां कमिशनर कार्यालय में कान्ह और सरस्वती नदी के पुर्नजीवन के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम प्रत्येक औद्योगिक इकाई में जाकर इस संबंध में किये गए उपायों का निरीक्षण करे और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त नगर निगम आशीष सिंह ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि इंदौर में कुल 97 उद्योगों को चिन्हित किया गया है। इनके डिस्चार्ज नदी की ओर जाते हैं। इन सभी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने परिसर में टैंक बनाएँ और डिस्चार्ज को वहाँ इकट्ठा होने दें। ट्रीटमेंट के बाद ही यह डिस्चार्ज निष्प्रयोजित होगा।
सं बघेल
वार्ता
image