Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उद्यमी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए उठाएं पीएमएफएमई योजना का लाभ

सिरसा,07 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा सरकार आत्मनिर्भर अभियान के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई ) चलाई जा रही है और उद्यमियों को इस का लाभ उठाना चाहिए।
सिरसा के उपमंडलाधिकारी राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हॉल में पीएमएफएमईं के अंतर्गत जागरूकता शिविर में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पीएमएफएमई के तहत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। उद्यमी योजना का लाभ उठाकर उद्योग स्थापित कर न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। इस दौरान योजना के तहत अपना उद्योग शुरु करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नए व मौजूदा निजी एवं समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये तक) प्रदान किया जा रहा है। सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए समूह उद्यमों (किसान-उत्पादक संगठन, किसान उत्पादक कम्पनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति) को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक) प्रदान किया जाता है। स्वयं सहायता समूह को 40 हजार रुपये प्रति सदस्य की दर से प्रारंभिक पूंजी एवं हैंड होल्डिंग सहयोग प्रदान किया जाता है। ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर भी 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया।
सं राम
वार्ता
image