Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उन्नाव में तूफान का कहर,आठ मरे

उन्नाव में तूफान का कहर,आठ मरे

उन्‍नाव 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में शनिवार शाम चक्रवाती तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान कई दरख़्तों की शाखाएं धराशाई होकर दूर जा गिरी तो कहीं तारों समेत बिजली के पोल उखड़ कर गिर गये।

वर्षाजनित हादसों में जिले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हो गये। तूफान के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत मरने वालों की संख्‍या आठ है। मृतकों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट और स्‍थलीय जांच आने के बाद इन्‍हें राहत राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। पाटन स्थित तहसील मुख्यालय बीघापुर परिसर में स्थित पुलिस चौकी के ऊपर नीम का पेड़ उखड़ कर गिर गया जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। पेड़ के नीचे बना विश्रामालय क्षतिग्रस्त हो गया।

कानपुर रायबरेली राजमार्ग पररावतपुर गांव के सामने 11000 केवी हाईटेंशन लाइन का पोल उखड़ कर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लगी रही। इसी तहसील अंतर्गत बिहार थाना क्षेत्र के गांव जप्सरा में स्थानीय निवासी संजय कुमार की 14 वर्षीय पुत्री शुभी उसकी बड़ी बहन पूजा (15) के साथ छत पर मौजूद थी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शुभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पूंजा गंभीर रूप से झुलस गई।

सं प्रदीप

जारी वार्ता

image