Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


उप चुनाव में परिवारवाद ने डुबोई राजग और कांग्रेस की नैया

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र के पैरोकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और कांग्रेस की नैया उपचुनाव में परिवारवाद के कारण डूब गई।

बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य की विधानसभा की 5 सीटों के उप चुनाव में राजग के मुख्य घटक जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने अपने निष्ठावान -समर्पित कार्यकर्ताओं की बजाए इस वर्ष लोकसभा चुनाव में विजयी हुये उम्मीदवारों के रिश्तेदारों पर भरोसा जताते हुये उन्हें टिकट दिया । इसके कारण कार्यकर्ताओं में हुई नाराजगी का खामियाजा उसे अपने कब्जे वाली 3 सीटों को गंवा कर भुगतना पड़ा । कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह एक सीट जीतकर जदयू ने अपनी लाज बचाई ।

बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने इस सीट से पूर्व विधायक एवं वर्तमान सांसद गिरिधारी यादव के भाई लालधारी यादव को और दरौंधा से पूर्व विधायक एवं मौजूदा सांसद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

There is no row at position 0.
image