Friday, Apr 26 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र के कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद लखनऊ शहर पहुंचा टिड्डी दल

उप्र के कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद लखनऊ शहर पहुंचा टिड्डी दल

लखनऊ,12 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डियों का दल रविवार को लखनऊ पहुंच गया जिससे लोगों में दहशत रही ।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर को सबसे पहले एक बड़ा टिड्डी दल पुराने लखनऊ में घंटाघर के पास देखा गया। बाद में डालीगंज, निशातगंज, मड़ियांव और विकास नगर में टिड्डी दल देखा गया। टिड्डी दल ने लखनऊ शहर में कई इलाकों में आने से लोगों में दहशत रही। टिड्डी दल के आने पर लोगों ने घरों की खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। करीब एक घंटे तक टिड्डी दल के लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में देखा गया और बाद में। उनका दल आगे बढ़ गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को हरदोई के रास्ते सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती में टिड्डियों के दल ने फसलों को नुकसान पहुंचा था। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल सीतापुर जिले के पिसावां ,मछरेहटा, सिधौली, बिसवां, रामपुर मथुरा और रेउसा होते हुए बहराइच जिले में प्रवेश कर गया। जिन इलाकों में यह दल पहुंचा वहां के किसान पहले से ही अलर्ट थे।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने खेत में पहुंचकर थाली आदि बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया। बहराइच के महसी तहसील के तेजवापुर होते हुए टिड्डी दल जिला मुख्यालय पहुंचा। टिड्डियों का दल काफी नजदीक होने से किसान दहशत में रहे। एक साथ पहुंचे टिड्डी दल ने फसलों और पेड़ों पर बैठकर नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि बाद में टिड्डी दल बलरामपुर पहुंच गया । वहां पहले से अलर्ट किसानों और कृषि विभाग की टीम ने टिड्डी दल को आगे खदेड़ दिया। टिड्डी दल नेपाल की ओर चला गया। इस दौरान कृषि विभाग ने कीट नाशक का छिडकाव भी किया।

गौरतलब है कि टिड्डी दल शुक्रवार को औरैया जिले और आसपास के इलाके में देखा गया था। कई किलोमीटर लम्बा यह दल कई घंटे तक वहां रहा और बाद में आगे बढ़ गया।

टीम त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image