Friday, Mar 29 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र पुलिस ने मुठभेड़ में किए छह इनामी बरामद गिरफ्तार

लखनऊ,22 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में मुठभेड़ के दौरान छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने गुरुवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी कैण्ट क्षेत्र से पुलिस ने सूचना के आधार पर अकथा तिराहा के पास घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विक्की ठाकुर उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया । उसके पास से लूट का पर्स, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और विभिन्न बैकों के एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, इसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट आदि के 13 अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार का इनाम घोषित था।
श्री कुमार ने बताया कि वाराणसी कैंट क्षेत्र से पुलिस लाइन चौराहे पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी नेहाल खान को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी, लूट आदि के 12 मामले दर्ज है, इकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आजमगढ़ के जहानागंज इलाके में आज हुई पुलिस ने बजहा पुलिया से 200 मीटर पहले रोड़ के दाहिने तरफ कमरे में घेराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें आरक्षी प्रवीण सिंह घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मनरक्षार्थ की गयी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी अपराधी रामअवध घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और 1250 रुपये बरामद हुए है। यह शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं । यह बदमाश दो दिन पहले न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि बलिया के उभांव क्षेत्र से स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हाहानाला सोनाडीह रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी सोनू उर्फ दीपक घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image