Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में 50.85 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीद

लखनऊ, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019-20 के लिए अब तक 624516 किसानों से 50.85 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीद की गयी जबकि धान खरीद का लक्ष्य 50 मी0टन निर्धारित किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी जिलों के क्रय लक्ष्य 16.68 लाख टन के सापेक्ष 19.19 लाख मी0 टन (115 प्रतिशत) धान क्रय किया गया, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक निर्धारित लक्ष्य 33.32 लाख टन के सापेक्ष 31.66 लाख मी0 टन (95 प्रतिशत) धान क्रय किया जा चुका है जबकि धान खरीद की सम्पूर्ण अवधि में वर्ष 2014-15, में 18.18 लाख मी0 टन, वर्ष 2015-16 में 43.43 लाख टन, 2016-17 में 35.14 लाख टन, 2017-18 में 42.90 लाख टन एवं वर्ष 2018-19 में 48.25 लाख मी0 टन धान क्रय किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान विक्रय के कुल-902522 पंजीकरण आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्वयं कृषकों के 862771, बटाईदारों द्वारा 34520 एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स द्वारा 5209 आवेदन किये गये। इस वर्ष बटाईदारों एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स को प्रथम बार धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इस वर्ष खाद्य विभाग द्वारा योजना के प्रारम्भ से पीएफएमएस के माध्यम से कृषकों के खातों में 2783.57 करोड़ के धान क्रय मूल्य का भुगतान कराया गया।
श्री चौहान ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा पीएफएमएस से भुगतान का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया जबकि अन्य क्रय एजेंसियों द्वारा भी भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया। प्रदेश में पहली बार कृषक पंजीकरण से लेकर भारतीय खाद्य निगम के डिपों में सीएमआर प्राप्ति तक सम्पूर्ण धान क्रय प्रक्रिया ऑनलाइन माड्यूल के माध्यम से की गयी है।
त्यागी
वार्ता
More News
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image