Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


उप्र में छठे चरण के लिए दखिल नामांकन पत्रों की जांच,158 पर्चे निरस्त, 175 वैध

लखनऊ, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 12 मई को लोक सभा की 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए दाखिल किए गये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 158 पर्चे निरस्त कर दिए गये जबकि 175 प्रत्याशियों ने नामांकन वैध पाये गये। इस चरण के लिए कुल 333 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गये थे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छठे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 158 नामांकन रद्द किए गये। इस चरण में जांच के बाद 175 प्रत्याशियों ने पर्चे वैध पाये गये।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद प्रयागराज जिले की फूलपुर 39 में 25 पर्चे निरस्त किये गये जबकि 14 नामांकन वैध पाये गये । सुल्तानपुर सीट पर 23 नामांकन में आठ निरस्त 15 सही, प्रतापगढ़ सीट पर 25 में से 17 पर्चे निरस्त सात वैध, प्रयागराज जिले की इलाहाबाद सीट पर भरे गये 23 पर्चो में से नौ निरस्त जबकि 14 सही पाये गये तथा बस्ती सीट पर 20 में से आठ पर्चे निरस्त होने के बाद 12 नामांकन वैध पाये गये।
आजमगढ़ सीट पर 23 नामांकन में से नौ निरस्त 14 सही मिले जबकि अम्बेडकरनगर सीट पर 20 में से आठ निरस्त 12 सही ,श्रावस्ती सीट पर 19 में नौ निरस्त दस सही, लालगंज सीट पर सभी 15 पर्चे वैध पाये गये। भदोही सीट पर 32 में से 20 निरस्त और 12 सही ,जौनपुर सीट पर 32 में से 12 निरस्त 20 सही, संत कबीरनगर सीट पर 27 में 20 निरस्त सात सही और मछलीशहर सीट पर 18 में से तीन निरस्त 15 नामांकन वैध पाये गये तथा डुमरियागंज सीट पर 17 में से दस नामांकन निरस्त और सात सही पाये गये।
त्यागी
वार्ता
There is no row at position 0.
image