Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:03 Hrs(IST)
image
राज्य


उर्दू में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

भोपाल, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू विषय में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बी.ए. और एम.ए. पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अकादमी के सचिव ने बताया है कि विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 4000 और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।
उर्दू अकादमी द्वारा राज्य के सभी महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं की सत्यापित अंक सूची, बैंक बुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर और पूरा पता आगामी 31 अक्टूबर 2018 तक भेंजे।
बघेल
वार्ता
image