Friday, Apr 19 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उरई में अवैध खनन का कारोबार चरम पर

जालौन 28 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की उरई तहसील में जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे डकोर क्षेत्र के सिमिरिया में पट्टे की जगह को छोडक़र किसानों और ग्राम समाज की भूमि से मौरंग खनन कर रहे है।
किसानों का आरोप है कि प्रशासन की शह के बिना वृहद पैमाने पर खनन संभव नहीं है। ग्रामीण कई बार इसके लिये प्रशासनिक अधिकारियों और थाना पुलिस से अपनी पीड़ा का इजहार कर चुके है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस अवैध धंधे से उनकी खेती बाड़ी चौपट है वहीं सरकार को भी लाखों का नुकसान हो रहा है।
शासन ने जिन स्थानों के पट्टे मौरंग पट्टाधारकों को किए थे, माफियाओं ने वहां की मौरंग कुछ दिनों तक तो उठाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने नजूल और किसानों की जगहों पर अपनी निगाह जमाना शुरू कर दिया। ग्राम सिमिरिया निवासी रामप्रसाद ने बताया कि शासन ने गांव में ही 320 नंबर का पट्टा जो 27 हेक्टयर का है,इसका पट्टा सनेविन इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रा. लिमिटेड के नाम किया था। कारोबारी ने पहले अपने क्षेत्र की मौरंग उठाई, लेकिन गुणवत्ता अच्छी न होने के चलते उसकी नजर सामने 64 और छठे नंबर पट्टे पर पडी, जो नजूल व किसानों की है, यह जगह माफिया के पट्टे से दूसरी
ओर पड़ती है।
एक अन्य किसान नंदराम ने बताया कि यह जमीन उसकी निजी संपत्ति हैै। यह बात पट्टाधारक को कई बार बताई गई, लेकिन दबंगई व प्रशासन में पकड़ के चलते उसने एक न मानी और अवैध खनन शुरू कर दिया। वहीं, कल्याण सिंह और पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्होंने डकोर कोतवाली से लेकर डीएम, एसपी तक उनके खेतों पर हो रहे अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई। यहीं नहीं, उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी इसकी जानकारी दी,लेकिन खनन कारोबारी की जड़ें मजबूत होने से शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं हुआ।
इतना ही नहीं, जो भी किसान इसका विरोध करता है, उसके साथ खनन माफिया व उनके गुर्गें मारपीट कर आवाज दबाई जा रही है। किसानों का आरोप है कि लिमिटेड के संचालक नरेंद्र मलिक और सुभाष अवैध खनन कराकर जेबें भरने में लगे हुए है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर दबाव बनाकर समझौता करा देती है।
ग्राम सिमिरिया में किसानों और नजूल की भूमि से मौरंग उठाने के लिए कारोबारी किसी भी हद तक जाने को तैयार है। स्थिति यह है कि कारोबारी ने मौरंग खनन करने के लिए किसानों के खेतों से अवैध रास्ता बना लिया है, जिससे दिन रात लोडिड ट्रक निकाले जा रहे है। इस वजह से कई किसानों की फसलें तक खराब हो गई, पर कोई सुनने वाला नहीं है।
इस बारे में बात करने पर जिला खनिज अधिकारी रंजीत निर्मल का कहना है कि जिले में कहीं पर भी अवैध
खनन नहीं हो रहा है। रही बात ग्र्राम सिमिरिया में ग्राम समाज व नजूल की भूमि से मौरंग उठाने की बात, वह इस मामले की जांच कराएंगे। वह औचक छापेमारी भी करेंगे। यदि मौके पर खनन पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image