Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ऊबर ने की नई उत्पाद सुविधाओं की घोषणा

ऊबर ने की नई उत्पाद सुविधाओं की घोषणा

नयी दिल्ली 21 मई (वार्ता) ऐप आधारित टैक्सी सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने आज ड्राइवरों एवं राइडर के लिए प्लेटफ़ॉर्म अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई उत्पाद सुविधाओं और पहलों की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि राइड कैंसिलेशन, राइड के दौरान एयर कंडीशनिंग चालू नहीं करना या ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने से मना करना आदि मुद्दों के समाधान के लिए नए उपाय शुरू किए हैं।

ऊबर इंडिया के हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस नीतीश भूषण ने कहा, “ऊबर में, हमारा उद्देश्य ड्राइवरों और राइडर के लिए सुरक्षा और विश्वसनीयता का माहौल बनाना है, इसके अलावा कोई भी अनुभव हमें स्वीकार नहीं होगा। नई उत्पाद सुविधाओं में अपफ्रंट डेस्टिनेशन, लॉन्ग पिकअप फीस, डेली पेमेंट्स, कैश इंडिकेटर आदि शामिल हैं। इसके साथ ही हाल में ही हुए किराए में बढ़ोतरी का राइडर्स तथा ड्राइवर्स दोनों को एक अच्छा अनुभव देते हुए विश्वसनीय एवं उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करना है।”

शेखर

वार्ता

image