Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एआईएमपीएलबी की बैठक मुमताज पीजी कालेज में शुरू

एआईएमपीएलबी की बैठक मुमताज पीजी कालेज में शुरू

लखनऊ, 17 नवम्बर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला आने के बाद के हालात पर विचार विमर्श और भावी रणनीति तय करने के इरादे से रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक लखनऊ के मुमताज पीजी कालेज में शुरू हो गयी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक नदवा कालेज मे होनी तय थी लेकिन अंतिम समय में बैठक का स्थान बदल कर मुमताज पीजी कॉलेज कर दिया गया। बैठक में बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, बोर्ड उपाध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी, महिला इकाई की संयोजक डॉ आसमा जहरा के अलावा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई जानीमानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार बैठक में अयोध्या विवाद पर पुनर्विचार याचिका अथवा क्यूरेटिव पेटीशन दायर करने के बारे में फैसला लिये जाने की संभावना है। हालांकि इस संवेदनशील मसले पर मुस्लिम पक्षकार एकमत नहीं है। बोर्ड के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही थी जबकि कई का मानना है कि न्यायालय का फैसला मान कर इस विवाद को खत्म कर देना चाहिए। बैठक में मस्जिद के लिये सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलने वाली पांच एकड़ जमीन के बारे में भी विचार किया जाएगा।

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड की बैठक पर सवाल उठाते हुये इसे गैरजरूरी बताया है। मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि बैठक को यूपी की बजाय अन्य राज्य में आयोजित किया जाना चाहिये था। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद इस संदर्भ में बुलायी गयी बैठक से वैमनस्य फैलने की संभावना है। कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज मंजूर कर चुका है, ऐसे में मीटिंग का कोई उद्देश्य नही है।

प्रदीप

वार्ता

More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image