Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एईएस से हो रही मौत के मुद्दे पर विधानमंडल में सरकार को घेरेगी राजद

एईएस से हो रही मौत के मुद्दे पर विधानमंडल में सरकार को घेरेगी राजद

पटना 26 जून (वार्ता) बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल सत्र के दौरान चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से बच्चों की हो रही मौत के मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगा।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में एईएस से बच्चों की हो रही मौत के मामले को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। इसी तरह विधान परिषद में भी इस मामले में सरकार की नाकामी को उजागर किया जाएगा।

श्री पूर्वे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एईएस के कारण बच्चों की हुई मौत पर राजद शुरू से ही संवेदनशील रही है। इस मामले में राजद ने सबसे पहले संज्ञान लिया और वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए एक उच्चस्तरीय टीम उनके नेतृत्व में मुजफ्फरपुर गया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ ही प्रभावित इलाकों से संबद्ध पार्टी के विधायक वहां कैम्प कर लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

image