Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एक व्यक्ति के अंगदान करने से नौ लोगों को नया जीवन मिलता है-गहलोत

एक व्यक्ति के अंगदान करने से नौ लोगों को नया जीवन मिलता है-गहलोत

जयपुर 27 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि एक व्यक्ति के अंगदान करने से नौ लोगों को नया जीवन मिलता है।

श्री गहलोत ने आज जयपुर में अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर देश के पहले अंगदान स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में ये गलतफहमी है कि अंगदान करने वाले को मोक्ष नहीं मिलता, उसे तो अंगदान करते ही इस धरती पर ही स्वर्ग मिल जाता है।

उन्होंने कहा कि देश में तमिलनाडु के बाद राजस्थान दूसरा प्रदेश है, जहां सबसे ज्यादा अंगदान होते हैं और ये उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। ये हमारी एक शुरूआत है। अब इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा।





श्री गहलोत ने बताया कि भारत में एक 10 लोगों में से केवल 0.8% लोग ही अंगदान करते हैं, जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 35, अमेरिका में 21 और यूके में 15.5 % से ऊपर है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर साल पांच लाख लोग ऐसे हैं जो अंग खराब होने की वजह से मर जाते हैं। ऐसे में अब आवश्यकता है कि लोगों को अंगदान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित किया है।

मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम और नगर निगम जयपुर की ओर से स्थापित ये प्रेरक अंगदाता स्मारक जयपुर में एसएमएसअस्पताल रोड पर सेंट्रल पार्क के नजदीक बनाया है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और संयोजक भावना जगवानी ने बताया कि यह स्मारक 'एक खामोशी -अनेक मुस्कान , आओ करें अंगदान' के रूप में लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेगा।

रामसिंह

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image