Friday, Mar 29 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एक साल में समूचे यूपी को मिलेगी निर्बाध बिजली : शर्मा

एक साल में समूचे यूपी को मिलेगी निर्बाध बिजली : शर्मा

लखनऊ 02 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में तेजी से सुधार कार्य किये जा रहे हैं और एक साल के भीतर समूचे राज्य में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।

श्री शर्मा ने गुरूवार को यहां 987.78 लाख रूपए की लागत वाले नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दाउदनगर, फैजुल्लागंज का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस उपकेन्द्र के चालू होने से फैजुल्लागंज क्षेत्र के 26 हजार परिवारों के एक लाख लोगों को राहत मिलेगी तथा इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज एवं ब्रेक-डाउन की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी।

उन्होने कहा कि बिजली की पुरानी व्यवस्था को बदलने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रांसफार्मर, फीडर की क्षमता बढ़ायी जा रही है। जर्जर लाइनों व खम्भों और लकड़ी के पोल को हटाया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार की रीवैम्प योजना के माध्यम से तीन चरणों में कार्य होगा। बिजली क्षेत्र में सुधार के मामले में यूपी पूरे देश में पहले स्थान पर है।

मंत्री ने लोगों से अपील की कि विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये प्रतिमाह बिल जमा करें। अपने आस-पास होने वाली बिजली चोरी को रोकने में मदद करें। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि ईमानदार उपभोक्ताओं को पीड़ित न किया जाय। जो लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं और उपभोक्ता नहीं हैं वे विद्युत कनेक्शन लेकर उपभोक्ता बन जाएं।

प्रदीप

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image