Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा

मुम्बई 22 जनवरी (वार्ता) बीमा क्षेत्र की कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 18.47 प्रतिशत बढ़कर 245.63 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 207.32 करोड़ रुपये अर्जित किये थे।
कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक, उसकी कुल आमदनी आलोच्य अवधि में 9,684.46 करोड़ रुपये से घटकर 9,303.09 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में कंपनी की बीमा प्रीमियम से आमदनी बढ़ी लेकिन निवेश से घट गयी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की निवेश से आमदनी 9,684.46 करोड़ रुपये से घटकर 9,303.09 करोड़ रुपये रह गयी लेकिन प्रीमियम से आमदनी 5,419.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,897.68 करोड़ रुपये हो गयी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कमीशन के मद में 262.29 करोड़ रुपये खर्च किये जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 262.53 करोड़ रुपये खर्च किये थे। कंपनी का कुल व्यय इस अवधि में 1,039.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,186.63 करोड़ रुपये हो गया।
अर्चना/शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image