Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:32 Hrs(IST)
image
खेल


एटीके को हराकर प्लेऑफ में जाना चाहेगा मुम्बई

एटीके को हराकर प्लेऑफ में जाना चाहेगा मुम्बई

कोलकाता, 21 फरवरी (वार्ता) विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के तहत मेजबान एटीके और मुम्बई सिटी एफसी के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले को जीतकर मुम्बई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी।

मुम्बई की टीम 16 मैचों से 27 अंक लेकर अभी चौथे स्थान पर है और अगर उसने एटीके को हरा दिया तो उसका प्लेऑफ में जाना तय हो जाएगा। एटीके के 21 अंक हैं और उसके खाते में दो मैच बचे हैं। यह टीम अगर मुम्बई को हरा देती है और अगले मैच में भी जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बन सकती हैं। एटीके के कोच स्टीव कोपेल मानते हैं कि क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

एफसी पुणे सिटी के साथ 2-2 का ड्रॉ खेलने के बाद एटीके आगे जीने की सम्भावनाओं पर कुठाराघात हुआ था। इसके बाद एफसी गोवा के हाथों 0-3 की हार ने उसकी उम्मीदों का दम लगभग तोड़ दिया था। अब कोपेल की टीम बाकी बचे दो मैचों को जीतकर उम्मीदों को नए सिरे से ऑक्सीजन देना होगा। लगातार दो जीत के बाद भी इस टीम को प्लेऑफ में जाना नसीब न हो लेकिन अभी जो समीकरण बन रहे हैं, उसके आधार पर एटीके को प्रयास करना ही होगा।

घर में हालांकि इस सीजन में एटीके का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे एक ड्रॉ, तीन जीत और तीन हार नसीब हुई है। अब उसके दोनों मैच घर में हैं और ऐसे में उसे अपने हिस्से आई इस मनोवैज्ञानिक बढ़त का अधिक से अधिक फायदा उठाना होगा।

मुम्बई के लिए समीकरण बेहद सरल हैं। उसे एक जीत के साथ प्लेऑफ की सीट मिल जाएगी लेकिन उसका मौजूदा फार्म अच्छा नहीं है और इसी कारण उसकी जीत को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। जॉर्ज कोस्टा की टीम नौ मैचों से अजेय थी लेकिन अब वह लगातार तीन मैच हार चुकी है।

एटीके से उलट मुम्बई का प्लेऑफ में जाना उसके हाथ में है क्योंकि उसके पास अभी भी दो मैच बचे हुए हैं। उसका अंतिम लीग मैच पुणे सिटी से है लेकिन आइलैंर्ड्स नाम से मशहूर यह टीम एटीके के खिलाफ तीन अंक हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटा लेना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे स्कोर करना होगा और इस टीम के साथ यह सच्चाई जुड़ी हुई है कि बीते तीन मैचों में उसने एक भी गोल नहीं किया है। एटीके की टीम इस बात पर खासतौर पर गौर कर रही होगी।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

16 Apr 2024 | 8:24 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

16 Apr 2024 | 8:11 PM

लंदन 16 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाली पूल और मैराथन स्पर्धाओं के लिए अपनी 33 सदस्यीय तैराकी टीम की मंगलवार को घोषणा की।

see more..
image