Friday, Apr 19 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एनआरआई ने पैसा ले लिया, सेल डीड पंजीकरण के समय आये ही नहीं

फगवाड़ा, 17 नवंबर (वार्ता) पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने अमेरिका में बसे तीन प्रवासी भारतीय नागरिकों के खिलाफ यहां एक संपत्ति के सौदे की अग्रिम राशि के रूप में अस्सी लाख रुपये लेकर और सेल डीड पंजीकरण के समय न रिपीट न आने के लिए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में हरगोबिंद नगर निवासी नरिंदर वरमानी, जो पेशे से निर्यातक हैं, ने सिटी पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार अमेरिका में बसे फगवाड़ा के मोहन सिंह, उनकी पत्न कुलदीप कौर और पुत्र सतनाम सिंह ने शिकायतकर्ता से गौशाला रोड पर सात दुकानों वाल संपत्ति 2़ 55 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया था और पिछले साल अप्रैल में 80 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले लिये थे। सेल डीड का पंजीकरण इस साल 31 मार्च को होना था लेकिन वह लोग आये ही नहीं।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बाद आरोपियों ने उनसे ली रकम भी नहीं लौटाई। पुलिस मामले की जांच कर रह है।
सं महेश विजय
वार्ता
image