Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:08 Hrs(IST)
image
राज्य


एम्स गोरखपुर का निर्माण कार्य अप्रैल 2020 तक हो पूरा : पांडेय

लखनऊ 18 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण कार्य वर्ष 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मंगलवार को प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की एक बैठक अधिकारियों से कहा कि एम्स गोरखपुर के सम्पूर्ण परियोजना का काम अप्रैल, 2020 तक हर हाल में पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि हास्पिटल ओपीडी, डायग्नोस्टिक और आयुष 30 बेड का निर्माण कार्य फरवरी, 2019 तक पूरा किया जाये जबकि मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज और हाॅस्टल का निर्माण कार्य जुलाई, 2019 तक, 300 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग और हाउसिंग का निर्माण कार्य सितम्बर, 2019 तथा 420 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग, आॅडिटोरियम एवं पीजी हाॅस्टल का निर्माण अप्रैल, 2020 तक पूरा किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि एम्स रायबरेली में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होकर जांच और इलाज की सुविधाएं जनता को सुलभ होने के बाद यथाशीघ्र अल्ट्रासाउण्ड एवं माइनर ओटी को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये हैं। जनरल सर्जरी के चिकित्सक यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर माइनर ओटी शीघ्र प्रारंभ कराई जाए। एम्स रायबरेली में स्थापित होने वाले विद्युत उपकेन्द्र की प्रक्रिया में तेजी लाकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाएं।
मुख्य सचिव ने फैजाबाद, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में निर्माणाधीन पांच राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार कार्य पूरा कर आवश्यकतानुसार पदों का सृजन एवं उपकरणों की खरीद पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये।
डाॅ0 पाण्डेय ने प्रदेश में 342 किलोमीटर में आठ जनपदों- इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर एवं सन्तकबीर नगर से होकर गुजरने वाली जगदीशपुर हल्दिया बोकारो धामरा गैस पाइपलाइन परियोजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पाइपलाइन के कार्यों में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिये सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image