Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में रखा, एमजी हेक्टर एसयूवी उतारा

नयी दिल्ली, 27 जून(वार्ता) ब्रिटेन के वाहन ब्रांड एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए गुरुवार को एसयूवी एमजी हेक्टर को लांच किया जिसकी कीमत 12.18 लाख रुपए से 16.88 लाख रुपए (एक्स शोरुम ) है।
हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है और यह चार संस्करणों स्टाइल ,सुपर,स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। स्टाइल हेक्टर का धार और शार्प टाप संस्करण है। हेक्टर का फ्रंट नये ढंग से डिजाइन किया गया है। हेडलैंप बंपर में लगे हुए हैं।
हेक्टर का शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाता है । पेट्रोल संस्करण में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 143 एचपी का पावर और 250 एनएम टार्क उत्पादित करता है ।
डीजल इंजन संस्करण दो लीटर का है जो 170 एचपी और 350 एनएम टार्क उत्पादित करता है। दोनों इंजन में छह स्पीड मैन्युअल गियरबाक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन में छह स्पीड डयूल क्लच आटोमैटिक गियरबाक्स का विकल्प भी है। पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा हेक्टटर ने पेट्रोल इंजन का 48 वी माइल्ड हाइब्रिड संस्करण भी लांच किया है। इसमें केवल छह स्पीड मैन्युअल गियरबाक्स का विकल्प है।
कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबाक्स संस्करण में 14.16 किलोमीटर और आटोमैटिक गियरबाक्स में 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज प्रति लीटर 17.41 किलोमीटर है।
मिश्रा/शेखर
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image