Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एलएचबी कोच के साथ चलेगी हावड़ा-मुंबई मेल

कोलकाता 16 अक्टूबर(वार्ता) हावड़ा और मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(सीएसएमटी) के बीच बरास्ता बिलासपुर नागपुर चलने वाली हावड़ा-सीएसएमटी मेल अब जर्मनी की लिंक हाॅफमेन बुश(एलएचबी) तकनीक वाली कोच के साथ चलाई जायेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों के मुताबिक रेलयात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मुहैया कराने के लिए हावड़ा-सीएसएमटी मेल के पहले रैक को उसके पुराने कोचों के स्थान पर आधुनिक तकनीक वाली एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी कोच के साथ 12810 मेल 21 अक्टूबर को हावड़ा से तथा 12909 मेल 23 अक्टूबर को सीएसएमटी से चलेगी।
एलएचबी रैक के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच में मौजूदा 22 के स्थान पर 27 , वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच में 46 के स्थान पर 54 , वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच में 64 के स्थान पर 72 और शयनयान श्रेणी में 72 के स्थान पर 80 बर्थ उपलब्ध रहेंगी।
टंडन, यामिनी
वार्ता
image