Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:35 Hrs(IST)
image
खेल


एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित

नयी दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को एशिया कप 2020 को वर्ष 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को ही एशिया कप 2020 के रद्द होने की घोषणा कर थी और आज इसे स्थगित करने का आधिकारिक रूप से एलान हुआ है।

एसीसी ने कहा, “एशिया कप को जिम्मेदार तरीके से आयोजित करना एसीसी की प्राथमिकता है। कोरोना के कारण यात्रा प्रतिबंधों और खिलाड़ियों तथा अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए हम इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट 2021 में आयोजित किया जाएगा। एसीसी इसे जून 2021 में आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है।” टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित छह देश हिस्सा लेंगे।

सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास थे और वह इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कर रहा था क्योंकि भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका के साथ मेजबानी का आदान-प्रदान किया है।

एसीसी ने कहा, “यहां ध्यान देने वाली बात है कि एशिया कप 2020 के आयोजन को लेकर पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ मेजबानी के अधिकारों का आदान-प्रदान किया है। इसके तहत एसएलसी अब जून 2021 में एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि पीसीबी एशिया कप 2222 की मेजबानी करेगा।”

एशिया कप हर दो वर्ष में एक बार खेला जाता है। वर्ष 2016 से एशिया कप टी-20 और वनडे फॉर्मेट में रोटेट कर आयोजित किया जाता रहा है। पाकिस्तान ने 2008 के बाद से इसकी मेजबानी नहीं की है। श्रीलंका ने 2010 में एशिया कप की मेजबानी की थी जबकि अगले तीन संस्करण बंगलादेश में आयोजित हुए। आखिरी एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ था।

राज

वार्ता

More News
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image