Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसआईटी जांच से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे बादल :अमरिंदर

चंडीगढ़, 17 नवंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कोटकपूरा और बहबल कलाँ फायरिंग केस में उनके विरुद्ध चल रही जांच को राजनीति से प्रेरित बताकर उन पर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है।
कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि श्री बादल उनके बारे में जो कुछ कह रहे हैं वो उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है ।उनका एसआईटी में कोई दखल नहीं है और जांच दल स्वतंत्र जांच कर रहा है 1उसके बावजूद कोई कुछ भी कह सकता है जिसका उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ।‘‘एस.आई.टी. एक स्वतंत्र एजेंसी है और सरकार की इसके कामकाज में कोई भूमिका नहीं है ।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.आई.टी. में बहुत ही काबिल अधिकारी शामिल हैं और वे जिसको भी चाहे सम्मन जारी करने और पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं । उन्होंने कहा ‘‘यदि जांच में जो भी दोषी पाया गया तो रिपोर्ट तैयार करके अगली कार्यवाही के लिए अदालत को सौपेंगे ।उनकी सरकार की जांच में कोई भूमिका नहीं है ।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में सभी सदस्यों ने सरकार से मांग की थी कि बेअदबी के मामले की जांच सीबीआई से वापस लेकर राज्य पुलिस द्वारा करायी जानी चाहिये ।सदन की सर्वसम्मति से किये फ़ैसले का पालन करते हुए सरकार ने एसआईटी का गठन करके अपना कर्तव्य निभाया ।
मुख्यमंत्री ने श्री बादल के उस सुझाव हास्यप्रद बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि एस.आई.टी. की रिपोर्ट पंजाब के एडवोकेट जनरल द्वारा लिखी जायेगी । उन्होंने कहा कि “श्री बादल मैं आपके जैसा नहीं, मैं कानून और निष्पक्ष जांच में विश्वास रखता हूँ ।,,
कैप्टन सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि श्री बादल पर उम्र का असर हो गया है । उन्हें भूलने की बीमारी हो गयी हैं । मुख्यमंत्री ने श्री बादल को कानून का सम्मान करने वाले नागरिक के तौर पर जांच का सामना करने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘आपकी सरकार के दौरान पटियाला सर्किट हाऊस में पुलिस ने मुझे सम्मन जारी करके पूछताछ की थी।’’
शर्मा विक्रम
वार्ता
image