Friday, Apr 26 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


एसडीएफ ने आईएस के 180 आतंकवादियों को भेजा इराक

एसडीएफ ने आईएस के 180 आतंकवादियों को भेजा इराक

बगदाद 24 फरवरी (शिन्हुआ) सीरिया में अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) द्वारा पकड़े गए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 180 आतंकवादियों को शनिवार को इराकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया।

सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में अल-जज़ीरा अभियान कमान के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एसडीएफ ने आईएस के 180 आतंकवादियों को इराकी सेना को सौंप दिया है। यह सभी आतंकवादी इराकी नागरिक हैं।

सभी आतंकवादियों को ट्रकों में बैठाकर एक काफिले में अल-कैम शहर में स्थित इराकी सेना के मुख्यालय भेजा गया।

इससे पहले गुरुवार को एसडीएफ ने अल-जज़ीरा कमान को ही आईएस के 150 आतंकवादियों को सौंपा था।

रवि

शिन्हुआ

image