Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने लॉन्च की 2.73 करोड़ की कार

ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने लॉन्च की 2.73 करोड़ की कार

ग्रेटर नोएडा 07 फरवरी (वार्ता) लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 2.73 करोड़ रुपये की कार मर्सिडीज मेबैक एस650 को और बीएमडब्ल्यू ने छह सीरीज की ग्रां टूरिज्मो को पेश कर आज यहां शुरू हुये 14वें ऑटो एक्सपो को आकर्षण का केन्द्र बना दिया।

ऑडी, फोर्ड इंडिया, बजाज ऑटो, निसान, रॉयल इन्फील्ड जैसी कंपनियों की अनुपस्थिति में आज यहां शुरू हुये इस एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को होगा और आम लोगों के लिए यह 09 से 14 फरवरी तक खुला रहेगा। इस एक्सपो में हालांकि इस वर्ष कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने पहली बार भाग लिया है। वह अगले वर्ष भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

कंपनियों में इलेक्ट्रिक और कॉन्सेप्ट वाहनों को लेकर जहां होड़ लगी हुयी है, वहीं मर्सिडीज बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू ने अपनी महंगी कारों को पेश कर इसका आकर्षण बढ़ा दिया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज की ग्रां टूरिज्मो को लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू ने आईथ्रीएस इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की है। बीएमडब्ल्यू मोटरकैड ने एफ 750 जीएस और 850 जीएस एडवेंचर बाइकों को पेश कर सुपर बाइक के दीवानों की बेचैनी बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा है कि इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत क्रमश: 12.2 लाख रुपये और 13.7 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने टीवीएस मोटर्स के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू जी थ्री 10 आर मोटरसाइकिल का भी अनावरण किया है। इसको इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जायेगा।

मर्सिडीज बेंच ने मेबैक एस 650 के साथ ही मेड इन इंडिया बीएस मर्सिडीज मेबैक 560 भी लॉन्च की जिसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त उसने भविष्य में लॉन्च की जाने वाली कार ई-क्लास आॅल-टेरेन का प्रदर्शन करने के साथ ही फ्यूचर आॅफ मोबिलिटी थीम पर आधारित काॅन्सेप्ट ईक्यू को भी प्रदर्शित किया है।

मर्सिडीज-मेबैक एस650 में कंपनी ने देश में पहली बार पेट्रोल वाहन में ईयू6 टेक्नोलाॅजी का उपयोग किया है। इसमें नया वी12 एम279 इंजन दिया है। इसके अतिरिक्त रडार आधारित ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, नई ट्रिपल-टाॅर्च डिजाइन, मल्टीबीम एलईडी हेडलैम्प, क्रोम एलीमेंट्स के साथ नये फ्रंट एवं रियर बम्पर, एनटीजी 5.5 के साथ नेक्स्ट जनरेशन टेलीमैटिक्स, मैजिक बाॅडी कंट्रोल, मैजिक स्काई कंट्रोल, क्रिस्टल-लुक टेल लैम्प और कमिंग होम फंक्शन के साथ नयी एलईडी टेललाइट, फोल्डिंग सीटों के विकल्प में भी उपलब्ध है।

शेखर अजीत

वार्ता

More News
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image