Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:28 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


ऑडी ने लांच की दूसरी पीढ़ी की आरएस5 कूपे

ऑडी ने लांच की दूसरी पीढ़ी की आरएस5 कूपे

बेंगलुरु 11 अप्रैल (वार्ता) लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज भारतीय बाजार में दूसरी पीढ़ी की आरएस5 कूपे लांच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत एक करोड़ 10 लाख 65 हजार रुपये है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने आज यहां इसे लांच करते हुये कहा कि ऑडी स्पोर्ट के आरएस डिजाइन फिलॉस्फी को दर्शाने वाला यह पहला मॉडल है। इसमें नया 2.9 टीएफएसआई वाई टर्बो इंजन है जो 450 अश्वशक्ति की शक्ति पैदा करता है और 600 एनएम का टॉर्क देता है। उन्होंने कहा कि यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पोर्टकार श्रेणी हाेने के बावजूद यह कार 10.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

उन्होंने कहा कि नयी ऑडी आरएस 5 कूपे एक अनूठे उत्पाद की श्रेणी में आती है, क्योंकि यह उन ग्राहकों के लिए व्यावहारिक है जो एक स्पोर्टकार के प्रदर्शन के साथ लक्जरी कार की खूबियाँ चाहते हैं। यह फोर ह्वील ड्राइव कार है।

यह देश में कंपनी के स्थित सभी शो रूम में उपलब्ध है।

शेखर अजीत

वार्ता

There is no row at position 0.
image