Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 527 नये मामले, छह और लोगों की मौत

भुवनेश्वर ,08 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 527 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि छह लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19524 हो गई है और अब तक इसके कारण 48 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना के नये मामलों में 338 क्वारंटीन केंद्रों से संबंधित हैं, जबकि 189 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्य में कोरोना से जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन गंजम जिले में तथा केंद्रपरा , खोर्धा तथा रायगड़ा जिले में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हुई है।
खोरदा जिले में कोविड-19 से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि कटक में पांच, जाजपुर, गजपति, सुंदरगढ़, पुरी, केंद्रपारा, बारागढ़,रायगड़ा तथा अंगुल में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में दर्ज किये गये 527 नये मामलों में से गंजम जिले में 215 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ में 78, खोरदा में 50, बोलनगीर में 26, जाजपुर में 25, नयागढ़ में 18. कटक में 17 तथा पुरी में 16 मामले दर्ज किये गये हैं।
ओडिशा में गंजम जिले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस जिले में कोविड-19 से अब तक 2863 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 27 लोगों की मौत हुई है। इस जिले में कोरोना से 1321 सक्रिये मामले हैं। खोरदा कोरोना से प्रभावित होने के मामले में राज्य में दूसरे नंबर पर है। यहां इस संक्रमण से अब तक 1079 लोग प्रभावित हुए है। इसके बाद कटक में 872, जाजपुर में 664, सुंदरगढ़ में 571 तथा बालासोर में 466 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

संतोष जितेन्द्र
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image