Friday, Mar 29 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 195 नये मामले

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 195 नये मामले

भुवनेश्वर 09 दिसंबर (वार्ता) ओड़िशा में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 195 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,50,955 हो गयी है जबकी दो लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में 195 नये मामले सामने आयें हैं जिसमें शून्य से लेकर 18 साल के 24 मामले शामिल हैं।

राज्य में दर्ज 195 नये मामलों में से 115 क्वारंटाइन केंद्र तथा 80 स्थानीय संपर्क से हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के फिलहाल कुल 2071 सक्रिय मामले हैं।

पिछले चौबीस घंटे में खोरधा जिला में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 99 मामला सामने आये जबकि मयूरभंज जिले में 13 तथा कटक और सुंदरगढ़ में ग्यारह- ग्यारह मामले सामने आयें।

इस दौरान कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी। केन्द्रपाडा़ तथा खोर्धा में एक- एक लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,428 हो गयी है। जबकि 264 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,40,403 हो गयी है।

सोनू

वार्ता

image