Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


ओडिशा में कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 14 चुनाव अधिकारी निलंबित

भुवनेश्वर 19 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और ईवीएम मशीनों के कुप्रबंधन के आरोप में कम से कम 14 चुनाव अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।
नयागढ़ा के जिलाधिकारी एन तिरुमाला नायक ने आठ चुनाव अधिकारियों को निलंबित किया जबकि छह चुनाव अधिकारियों को बारगढ़ जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने निलंबित किया।
सूत्राें के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि चार चुनाव अधिकारियों को मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात नहीं होने के कारण निलंबित कर दिया गया जबकि शेष को नयागढ़ा जिलाधिकारी के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के कुप्रबंधन के लिए निलंबित किया गया।
नीरज आशा वार्ता
There is no row at position 0.
image