Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले एथलीटों का बना रहेगा कोटा

ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले एथलीटों का बना रहेगा कोटा

लुसाने, 30 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2021 में टोक्यो ओलम्पिक को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने की नयी तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों का कोटा 2021 में बना रहेगा।

ओलंपिक में करीब 11000 एथलीटों को भाग लेना है जिसमें से 57 फीसदी एथलीट इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। आईओसी ने टोक्यो आयोजन समिति के साथ फैसला किया है कि 2021 में टोक्यो ओलम्पिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। टोक्यो ओलम्पिक 24 जुलाई से शुरू होने थे लेकिन इन्हें वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।

आईओसी ने सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों (एनओसी) और अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों को भेजे पत्र में कहा कि जो एथलीट 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए थे वे 2021 में भाग ले सकेंगे। आईओसी ने सभी एनओसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी।

आईओसी इसके साथ ही कहा कि क्वालिफिकेशन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ बातचीत में काम करेगा और इस बारे में राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों को जल्द जानकारी दी जायेगी। इसमें दो वर्ष की अधिकतम अवधि में छूट देना और क्वालिफिकेशन की अंतिम समय सीमा में संशोधन करना शामिल होगा।

आईओसी ने कहा कि हालात जब तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते और सभी खिलाड़ियों तथा टीमों को भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो जाती तब तक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं होगा। आईओसी ने सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों से आग्रह किया है कि वे अपने कैलेंडर में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों को रखने में पूरी सावधानी बरतें।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image