Friday, Apr 19 2024 | Time 09:32 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारियाें में जुटी फुटबाल टीम

ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारियाें में जुटी फुटबाल टीम

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय सीनियर महिला फुटबाल टीम ने म्यांमार में होने वाले 2020 एएफसी ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिये राष्ट्रीय कैंप में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके लिये कोच मेमोल रॉकी ने युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।

भारतीय महिला टीम म्यांमार में 8 से 13 नवंबर तक होने वाले 2020 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। इसके लिये फुटबाल टीम का राष्ट्रीय शिविर मुंबई स्थित फादर एंजेल टेक्निकल एजुकेशन काम्पलैक्स में गुरूवार से शुरू हो गया।

ओलंपिक क्वालिफायर के पहले राउंड में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 10 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी। भारतीय टीम ग्रुप सी में तीन मैच खेलेगी जिसमें म्यांमार, नेपाल और बंगलादेश अन्य टीमें हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 नवंबर को नेपाल के खिलाफ मैच से करेगी जबकि 11 नवंबर को बंगलादेश और 13 नवंबर को वह म्यांमार से खेलेगी। सभी मैच यंगून के थूवुना स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कोच रॉकी ने कहा,“हमने राष्ट्रीय शिविर के लिये युवा खिलाड़ियों को चुना है। कुछेक के लिये सीनियर राष्ट्रीय टीम में खेलना पहला अनुभव होगा। हमारी टीम युवा खिलाड़ियों से भरी है। लेकिन देा सीनियर खिलाड़ी बाला देवी और कमला देवी भी टीम में हैं जबकि अन्य युवा और नये चेहरे हैं। मुझे युवा लड़कियों की प्रतिभा पर भरोसा है और यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगी।”

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image