Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ओलावृष्टि से फसलों को हुये नुकसान की भरपाई की मांग

चंडीगड़, 23 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुये नुकसान की पूर्ति के लिए मुआवजे की मांग की है।
प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि संगरूर और लुधियाना समेत राज्य के कुछ जिलों में ओले गिरने से फसलें बिछ गयी हैं। सरकार हर किसान को उसकी फसलों का उचित मुआवजा यकीनी बनाने के साथ अविलंब गिरदावरी कराये ।
श्री चीमा ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण कृषि पहले ही घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसानों पर कर्ज का बोझ साल दर साल बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालात में ओलावृष्टि ने किसानों और कृषि पर निर्भर मजदूरों की कमर तोड़ दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सरकार प्रभावित किसानों को बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दे।
उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य होने के बावजूद अभी तक किसान हितैषी फसली बीमा योजना लागू नहीं की । जितनी भी फसल बीमा और योजनाएं सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से शुरू की गई हैं ,सब ने किसानों को लूटा है।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image